छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में एनआरसी लागू हुआ, तो विरोध करने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा।

दिल्ली में भारत बचाओ रैली में शामिल होने के बाद राजधानी पहुंचे भूपेश ने कहा कि केंद्र के कदम से नार्थ ईस्ट जल रहा है। पूरे देश में एनआरसी लागू करके ये दंगा कराना चाहते हैं।
एनआरसी के लायक छत्तीसगढ़ में स्थिति नहीं है। असम में स्थिति को हैंडल कर लेना था। स्मृति ईरानी द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने पर कहा कि ईरानी बगैर बात के राहुल गांधी से माफी मांगने को कह रही हैं।
देश की आजादी की लड़ाई में सैकड़ों आहुति हुई, सेल्युलर जेल में बंद कितने लोगों ने माफी मांगी। विनायक दामोदर सावरकर ही एक मात्र थे, जिन्होंने माफी मांगी।
भाजपा उन्हें सर्वोच्च सम्मान देना चाहती है। उन्होंने ही टू नेशन थ्योरी दी थी। सावरकर ने देश को बांटने का काम किया। भूपेश बघेल ने एक बार फिर दोहराया कि राहुल गांधी को जितनी जल्दी हो, पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal