सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर राशि अनुसार अर्पित करें ये चीजें

सावन के दौरान शिव मंदिरों में अधिक संख्या में भक्त शिव जी के दर्शन के लिए पहुँचते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन सोमवार के दिन राशि अनुसार शिवलिंग की पूजा करने से जातक के सभी प्रकार के दुखों का नाश होता है। साथ ही सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में आइए जानते हैं राशि अनुसार शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए।

पंचांग के अनुसार, सावन के महीने की शुरुआत 22 जुलाई यानी सोमवार से हो रही है। धार्मिक मत है कि इस महीने में सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने से जातक की सभी मुरादें पूरी होती हैं। साथ ही महादेव की कृपा प्राप्त होती है।

राशि अनुसार चढ़ाएं ये चीजें

मेष राशि के जातक सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। लाल फूल अर्पित कर घी का दीपक जलाएं।

वृषभ राशि के लोग दूध मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही भगवान शिव को सफेद फूल और चंदन का लेप लगा सकते हैं।

सिंह राशि के लोग सावन सोमवार पर घी का दीपक जलाएं। साथ ही शिवलिंग पर गेंदे के फूल और अगरबत्ती भी अर्पित करें।

मिथुन राशि के जातकों को सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर दही मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।

कर्क राशि के लोग सावन सोमवार पर चंदन और इत्र अर्पित करें। साथ ही भगवान शिव को दूध और चावल भी अर्पित कर सकते हैं।

कन्या राशि के जातक सावन सोमवार पर काले तिल और जल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।

तुला राशि के लोग सावन सोमवार पर जल में सफेद चंदन मिलाकर शिव जी को अर्पित करें। साथ ही सुगंधित फूल भी चढ़ाएं।

वृश्चिक राशि के जातक सावन सोमवार के दिन जल और बेलपत्र अर्पित करें। इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र जप करें।

धनु राशि के लोग सावन सोमवार पर शिव जी को अबीर या गुलाल अर्पित करें। इसके साथ ही शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा करें।

मकर राशि वालों को शिव जी को भांग और धतूरा चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही आप “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप कर सकते हैं।

कुंभ राशि के जातकों को भगवान शिव को नीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। इसके साथ ही आप “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जप करें।

मीन राशि के लोग गन्ने के रस और केसर से शिवलिंग का अभिषेक करें और”ओम नमः शिवाय” मंत्र का जप करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com