जब कभी हम बाहर घुमने जाते हैं तो सबसे पहले स्नैक्स के साथ कोई सॉफ्ट ड्रिंक जरूर ऑर्डर करते हैं। स्नैक्स के साथ सॉफ्ट ड्रिंक लेने का अपना ही मजा है। सॉफ्ट ड्रिंक में आपके पास जूस, मॉकटेल, शेक, स्मूदी के साथ साथ और भी बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। रेस्त्रां में जब वेटर आपके सॉफ्ट ड्रिंक को सर्व करता है तो इसे पीने के लिए स्ट्रॉ लगाकर दिया जाता है। पर क्या आपको मालूम है कि यह स्ट्रॉ आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। आप बिना कुछ सोचे अपनी सॉफ्ट ड्रिंक में प्लास्टिक स्ट्रॉ को इस्तेमाल कर अपनी ड्रिंक पीते हैं, लेकिन रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्लास्टिक स्ट्रॉ हमारी स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। प्लास्टिक स्ट्रॉ में पॉलीइथाइलीन पदार्थ पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक पदार्थ है, जिससे हमारे शरीर को कई बीमारियां हो सकती हैं।
कई स्ट्रॉ में तो पॉलीप्रोपाइलीन और बिसफिनॉल ए भी पाया जाता है जो हमारे शरीर में मोटापे और कैंसर के रिस्क को पैदा करता है। इसके इस्तेमाल से आपके मुंह में कोलेजन टूटता है जिसके कारण आपके चेहरे पर उम्र से पहले रिंकल्स आने लगते हैं। तो अगर अब कभी आप बाहर जाए तो प्लास्टिक स्ट्रॉ से परहेज करें। आप चाहे तो लकड़ी का कागज से बने स्ट्रॉ का इस्तेमाल कर सकते हैं।