नमक आमतौर पर खाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री है. लेकिन इसके कई फायदे भी होते हैं. ये आपकी सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है लेकिन इसे आप सौंदर्य उत्पाद के रूप में भी ले सकते हैं.

नमक में काफी सारे मिनरल्स होते हैं. यह चेहरे को गहराई से साफ करने में मदद करता है और एक्सफोलिएट करने के लिए बेहतर विकल्प है. त्वचा से गंदगी को हटाने के लिए और मृत कोशिकाओं को निकालने के लिए स्क्रब करना बेहद जरुरी होता है.
स्क्रब बनाने के लिए क्या चाहिए-
एक कप नमक
एक कप बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल
आधा चम्मच नींबू का छिलका
आधा चम्मच संतरे का छिलका
स्क्रब कैसे बनाएं
त्वचा पर मौजूद गंदगी और मृत कोशिकाएं हटाने के लिए नमक से बना स्क्रब इस्तेमाल करें. सभी सामग्री को लेकर एक बाउल में मिला लें. इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें. ध्यान रहें कि इसमें पानी ना लगें नहीं तो नमक पिघल जाएगा. अब इसे एक एयर टाइट कंटेनर में डाल लें. किसी सूखी जगह पर स्टोर करें. इसका इस्तेमाल आप कई बार कर सकते हैं.
स्क्रब को कैसे इस्तेमाल करें- चेहरे को साफ करके धो लें. अब कंटेनर से थोड़ा स्क्रब लेकर इसे चेहरे पर लगाएं. हल्के हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इससे त्वचा पर मौजूद गंदगी और मृत कोशिकाएं हट जाएंगी. मालिश करने के 5 बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal