टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में परिधि मोदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री लवी सासन मां बन गई हैं। लवी को बेटा हुआ है। लवी ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी। लवी की शादी बीते साल फरवरी में हुई थी। खास बात है कि लवी ने शादी के तीन महीने बाद ही सिख रीति-रिवाज से दोबारा भी शादी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

लवी के पति का नाम कौशिक कृष्णमूर्ति है। लवी ने मां बनने से पहले गोद भराई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन तस्वीरों में लवी हरे रंग की साड़ी में गहने पहने दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में उनके पति कौशिक उन्हें किस करते हुए भी दिखे।
लवी ने बीते साल जून में पति से दूसरी बार साउथ रिवाज से शादी की थी जिसके बाद दोबारा चर्चा में आ गई थीं। सोशल मीडिया पर लवी ने हल्दी, मेहंदी और संगीत की भी तस्वीरें साझा की थीं। इस शादी में लवी ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं।
लवी ने अपनी शादी के बाद एक इंटरव्यू में कहा था, ‘साथिया के बाद मुझे जो भी रोल ऑफर हुए, वो मुझे पसंद नहीं आए । जब भी मुझे कोई अच्छा रोल ऑफर होगा तो मैं जरूर काम करूंगी। वैसे मैं बेंगलुरु में सेटल हो रही हूं लेकिन काम के लिए मुंंबई आती रहूंगी।’
लवी सासन ने बड़े अच्छे लगते है सीरियल से साल 2011 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कितनी मोहब्बत है 2, सावधान इंडिया, अनामिका और कैसा ये इश्क है…अजब सा रिस्क है में भी नजर आईं। हालांकि उन्हें पहचान साथ निभाना साथिया सीरियल से मिली थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal