तमन्ना भाटिया साउथ फिल्मों की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, वह दक्षिण भारतीय फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। तमन्ना की अलग-अलग जॉनर की हिंदी फिल्मों, किरदारों के बारे में जानिए।
जल्द ही तमन्ना भाटिया की एक दक्षिण भारतीय फिल्म ‘ओडेला 2’ रिलीज होगी। इस सुपरनेचुरल थ्रिलर में वह एक शिक्त भक्त बनीं, जो लोगों की मदद करती है। फिल्म में तमन्ना का लुक काफी चर्चा में बना हुआ। तमन्ना दक्षिण भारत में जितनी मशहूर हैं, उतनी ही फेमस वह हिंदी फिल्मों में भी हैं। जानिए, अब तक तमन्ना ने किस तरह की हिंदी फिल्में की हैं।
बबली बाउंसर
साल 2022 में तमन्ना भाटिया ने हिंदी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की, इस फिल्म में एक महिला बाउंसर का किरदार निभाया। फिल्म में वह एक हरियाणवी लड़की के रोल में दिखीं, जो बाउंसर बनती है और लोगों की मदद करती है। इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया था।
एंटरटेनमेंट
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘एंटरटेनमेंट(2014)’ में तमन्ना ने कॉमिक रोल किया। फिल्म में वह अक्षय के किरदार की प्रेमिका बनीं। अक्षय के साथ तमन्ना की जोड़ी पर्दे पर खूब जमी थी। इस फिल्म को साजिद-फरहाद ने निर्देशित किया था।
हिम्मतवाला
फिल्म ‘हिम्मतवाला(2013)’ में तमन्ना भाटिया ने कॉमिक रोल किया। फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल किया था। फिल्म को साजिद खान ने निर्देशित किया। यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई जितेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का रीमेक थी।
वेदा
फिल्म ‘वेदा(2024)’ में तमन्ना ने जॉन अब्राहम के किरदार अभिमन्यु की पत्नी का रोल किया। फिल्म में तमन्ना का कैमियो रोल था लेकिन यह किरदार फिल्म की कहानी में अहम भूमिका निभाता है। इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था।
इन हिंदी फिल्मों में किए आइटम डांस
हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के साथ ही तमन्ना भाटिया ने आइटम डांस भी किया है। वह पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ में आइटम डांस के कारण चर्चा में आईं, इस फिल्म में उनका छोटा सा रोल भी था। जल्द ही अजय देवगन की ‘रेड 2’ में वह एक आइटम डांस करती नजर आएंगी।