यह खबर तो लंबे समय से थी कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर एक बायोपिक बन रही है। इस बायोपिक को लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हुआ है और खबर है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर को लीड रोल मिल गया है।
खबर के मुताबिक इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करने वाले हैं और यह अगले साल रिलीज होगी। निर्देशक अमोल गुप्ते लंबे समय से इस पर काम कर रहे हैं। अखबार ने जब इस बारे में श्रद्धा कपूर से बात की तो उनका कहना था ‘पूरी जिंदगी में हर लड़की ने बैडमिंटन खेला ही होता है। साइना का रोल करने को मिल रहा है तो मैं खुद को लकी महसूस कर रही हूं। वे शानदार खिलाड़ी हैं और यूथ आयकन भी। बेताब हो रही हूं इस रोल की खोल मे जाने के लिए।’
इस बार में साइना ने कहा ‘वाह… ये तो मेरे लिए खबर है। फिल्म के बारे में मुझे जानकारी तो थी लेकिन यह नहीं पता था कि मेरा रोल कौन करेगा।’ साइना फिलहाल बैडमिंटन एशियन चैम्पियनशिप के लिए चीन गई हैं।
साइना ने आगे कहा ‘श्रद्धा अगर मेरा रोल करती है तो वाकई अच्छी बात है। वो गुणी होने के साथ खूब मेहनती भी हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal