पहले तो यह एक जटिल काम है कि आपको अपने लिए एक राइट पार्टनर मिल जाए और उसके बाद दूसरा सबसे कठनि सवाल यह है कि अगर मिस्टर राइट मिल जाएं तो शादी कब करें. मिस्टर राइट को ढूंढने का काम तो आप पर ही है लेकिन साइंस के हिसाब से शादी के लिए सबसे सही उम्र हम आपको जरूर बता सकते हैं.
उटा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निकोलस एच वुल्फिंगर के द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक, जो लोग 28 से 32 के बीच की उम्र में शादी करते हैं, उनके तलाक होने की संभावनाएं काफी कम होती हैं.
रिसर्च के मुताबिक, लेट ट्वेंटीज और अर्ली थर्टीज के समय में तलाक की संभावनाएं कम हो जाती हैं. जबकि 30 से ऊपर और 40 की उम्र में शादी करने पर तलाक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. 32 की उम्र पार होने के बाद शादी के टूटने की संभावनाएं 5 प्रतिशत तक बढ़ जाती हैं.
इस स्टडी को इंस्टिट्यूट ऑफ फैमिली स्ट़ीज ने प्रकाशित किया है. इस सट्डी में यह भी पता चला है कि कपल अपने थर्टीज में ज्यादा परिपक्व औऱ समझदार होते हैं.
वुलफिंगर कहते हैं, जो 32 के बाद शादी करते हैं, उन्हें कई बार योग्य वर या वधु नहीं मिल पाते हैं.