मोहनलालगंज से बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के सांसद कौशल किशोर ने रविवार को राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि पुलिस के नकारात्मक रवैया के चलते लखनऊ में अपराध निरंकुश हो चुके हैं।
हत्या और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसमें उन्होंने हत्या और लूट की घटनाएं न थमने की बात कहते हुए लखनऊ में अपराधियों के निरंकुश होने का आरोप लगाया। सांसद इससे पहले भी सितंबर में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए चुके हैं।
बता दें, रविवार को राजधानी में 10 रुपये के विवाद पर एक मछली विक्रेता की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं, बीते शनिवार को पीजीआइ थानाक्षेत्र के अवध विहार निवासी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी। हांलाकि, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपित पूूूूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले बीती 22 दिसंबर को पारा के सलेमपुर पतौरा में पूर्व प्रधान रामकुमार उर्फ गुड्डू गौतम की हत्या काकोरी में जमीन के विवाद को लेकर हुई थी। राजधानी में एक सप्ताह के भीतर हुई इन घटनाओं के चलते सांसद ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया।