केरल के कोलम में विवाहिता की सांप से कटवाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपित पति का नाम सूरज है। वह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। हत्या में शामिल होने की आशंका में अब मां और बहन को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सरोज ने मई माह में अपनी पत्नी उथरा की कोबरा सांप से कटवाकर जान ले ली थी। यह उसका दूसरा प्रयास था। पुलिस ने इस बाबत आरोपित के परिवार से पूछताछ की, लेकिन उसने किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया जिससे पुलिस को इन पर भी हत्या में शामिल होने का शक हुआ।

आरोपित पति एक निजी बैंक में नौकरी करता है। पुलिस को साक्ष्य के रूप में आरोपित द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले सांप से जुड़े वीडियो देखने के डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या के साथ ही घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, उथरा की शादी लगभग दो साल पहले हुई थी। उसके परिजनों ने दहेज के रूप में अन्य सामान के साथ भारी मात्रा में सोने के गहने भी दिए थे। फिर भी आरोपित और दहेज लाने के लिए दबाव बनाता था। परिजनों के साथ मिलकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करता था।
गौरतलब है कि सख्त कानून और महिला सशक्तीकरण को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के बावजूद महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। महिलाओं को दहेज के नाम पर प्रताडि़त करने के मामले देश के हर राज्य से सामने आते रहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal