सांप को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते है। फिर चाहे कोई कितना बड़ा तुर्रम खान हो सांप को देखते ही दिमाग एकदम सुन्न मोड में चला जाता है। सांप को लेकर कई खबरें आती रहती है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सांप तौलिया निगल गया?

मामला ऑस्ट्रेलिया का है जहां मॉन्टी नाम का एक पायथन सांप तौलिया को ही निगल गया। मीडिया में आई खबरों की माने तो इस सांप की उम्र 18 साल की है। ये सांप संमदर के किनारे पड़ा मिला, असका वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा था।
सांप को देखते ही एनिमल हॉस्पिटल लाया गया, जहां जाकर ये बात पता चली कि उसने तौलिया निगल लिया है। डॉक्टर्स ने फिर निकाला तौलिया फिर मॉन्टी का ट्रीटमेंट करना शुरू किया, इलाज के दौरान ये बात पता चली कि सांप ने एक बड़ा सा तौलिया निगल लिया। बड़ी मशक्त के बाद सांप के पेट से तौलिया निकाला गया। ये देखिए वीडियो…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal