अक्सर सेफ सेक्स के लिए आप कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. इससे बर्थ कंट्रोल से लेकर कई सेक्सुअल डिजीज को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं सेक्स के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला कंडोम को अगर सही तरीके से नहीं निकाला जाए तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कंडोम यूज़ करने में भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. कंडोम के उपयोग के बाद इसे सही तरीके से निकालना भी आवश्यक है. यहां जानें सही तरीका.

आमतौर पर स्खलन के तुरंत बाद लिंग नरम पड़ जाता है जिससे कंडोम योनि में ही छूट जाने का खतरा रहता है या फिर स्पर्म कंडोम से बाहर आ सकता है. ऐसे में आपको बहुत ही सावधानी के साथ इसे निकालना चाहिए.
कंडोम को निकालने का तरीका
जरूरी है कि पैनिस (लिंग) को नरम होने से पहले कंडोम निकाले. सेक्स के बाद अपने लिंग से कंडोम तुरंत निकाल दें. कई बार ऐसा होता है कि सेक्स के बाद लिंग नरम पड़ जाता है. ऐसे में योनि के अंदर ही कंडोम रह जाने का खतरा रहा है.
कंडोम के रिंग को पकड़ें
सेक्स के बाद अपने लिंग को फर्श के समानांतर रखें या फिर एक हाथ से नीचे के तरफ पेनिस को करें फिर दूसरे हाथ ही कंडोम के रिंग को पकड़े और धीरे-धीरे कंडोम को उतारने की कोशिश करें.
कंडोम को रोल करें
सेक्स के बाद कंडोम को नीचे की तरफ रोल करके निकाले. कभी भी कंडोम को सीधा खींच कर निकालने की कोशिश न करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal