हरियाणा आवास बोर्ड ने प्रदेश के लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध करवाने की योजना के तहत सिरसा के सैक्टर-19 में टाइप-बी के बहुमंजिला 1253 फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बिक्री के लिए जारी किए हैं.
हरियाणा आवास बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन फ्लैट का पंजीकरण 20 मार्च से 19 मई, 2017 तक करवाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 460 वर्ग फुट क्षेत्र पर निर्मित फ्लैट की कीमत 13.23 लाख रुपए निर्धारित की गई है.
आवेदक को 25 प्रतिशत राशि अर्थात 3.31 लाख रुपए आवेदन के साथ जमा करानी होगी. इसके बाद डिमांड पत्र जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर 25 प्रतिशत राशि जमा करानी होगी और शेष 50 प्रतिशत राशि फ्लैट का कब्जा लेने के 60 दिनों के भीतर जमा करानी होगी.
प्रवक्ता ने कहा कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाने वाले इन फ्लैट्स के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी का लाभ भी उपलब्ध है.
विधान परिषद की चार सीटों के लिये वोटिंग जारी, सुबह दस बजे तक 10 फीसदी मतदान
इस परियोजना के लिए एक व्यक्ति द्वारा एक ही फ्लैट खरीदे जाने की शर्त लागू नहीं होगी. स्कूल, कॉलेज, संस्थान, विश्वविद्यालय तथा उद्योग भी अपने आवासीय उद्देश्यों के लिए एक फ्लैट या फ्लैट्स का एक पूरा ब्लॉक खरीद सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal