सोना महापात्रा बॉलीवुड की वो सेलिब्रिटी हैं जो अक्सर सलमान खान पर तंज कसती हुईं नजर आती हैं.

अब एक बार फिर से सोना ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सोशल मीडिया पर ही खरी-खोटी सुना डाली है और इस बार इस टॉन्ट की वजह बनीं हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा. सलमान खान इन दिनों प्रियंका चोपड़ा के फिल्म भारत छोड़ने को लेकर बेहद ही नाराज चल रहे हैं और यही कारण हैं कि फिल्म के प्रमोशन के समय पर वो अक्सर प्रियंका पर तंज कसते हुई नजर आ रहे हैं.
वे जहां भी भारत फिल्म का प्रोमोशन करने जा रहे है, वहां वे पर वे इस पर बात कर रहे है. उनका कहना है कि प्रियंका ने फिल्म भले ही छोड़ दी मगर प्रियंका भारत फिल्म का प्रमोशन तो कर ही सकती थीं ना. इस बात को लेकर सलमान पर सोना भड़क उठीं है. सोना द्वारा अपने सोशल मीडिया पर सलमान की इन बातों पर बिना नाम लिए लिखा गया है कि, ‘क्योंकि प्रियंका चोपड़ा को लाइफ में बेहतर चीजें करनी हैं, असली आदमी के साथ टाइम बिताना है और सबसे जरूरी अपनी जर्नी से लड़कियों को उन्हें इंस्पायर भी करना हैं.’ बता दें अब सोना की इस बात से साफ जाहिर है कि वो देसी गर्ल के फुल समर्थन में हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal