सलमान के घर बजेगी शहनाई, अगले साल आएगी नई बहू, बहु की फोटो डदेख के आप मचल उठेंगे…

अरबाज खान और उनकी गर्ल फ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का रिलेशनशिप धीरे धीरे होता जा रहा है काफी स्ट्रांग. ये दोनों लव बर्ड्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता रहें हैं. यही वजह है कि अरबाज किसी इवेंट पर पहुंचे या फैमिली के साथ डिनर करने जाएं उनके साथ उनकी गर्ल फ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी जरूर होती हैं. अब स्पॉटबॉय में छपी एक खबर की मानें तो अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा रहें हैं.

दरअसल अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी , दोनों के ही परिवार ने इनके रिलेशनशिप को हरी झंडी दिखा दी है. ऐसे में अगले साल ये दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी शादी कोर्ट में होगी और ये सिर्फ परिवार के साथ एक छोटा सा समारोह होगा. बॉलीवुड से बहुत काम ही लोग अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी की शादी में शामिल होंगे.

हाल ही में अरबाज ने जॉर्जिया की पूरी फैमिली को गणेश उत्सव के लिए अपने घर बुलाया था. जहां जॉर्जिया के परिवार ने इस फेस्टिवल को काफी एंजॉय किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां जॉर्जिया और उनकी फैमिली की मुलाकात अरबाज की पहली बीवी मलाइका अरोरा से भी हुई.

लोगों को ऐसा लग रहा था यहां मलाइका और जॉर्जिया के साथ आने से उनके लिए ये खास समारोह काफी असहज हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यहां जॉर्जिया और उनके परिवार ने मलाइका से काफी अच्छी तरह से बात किया. मतलब लगता तो यही है कि अरबाज के इस नए रिश्ते को मलाइका ने भी एक्सेप्ट कर लिया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com