नई दिल्ली : इस बार का गणतंत्र दिवस पारम्परिक रस्मो के अलावा इसलिए खास है, क्योंकि आज देश के वे जांबाज सैन्य अधिकारी और सैनिक सम्मानित होने वाले हैं जिन्होंने पड़ोसी मुल्क में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकवादी कैंप ध्वस्त किए. मोदी सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने जांबाज जवानों के लिए वीरता पुरस्कारों की घोषणा की है.
आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र और मेजर रजत चंद्रा, कैप्टन आशुतोष कुमार व नायब सूबेदार विजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा. देश के ये सभी जांबाज स्पेशल फोर्स 4 पैरा (एस एफ) बटालियन के हैं. साथ ही 3/1 गोरखा रायफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी मागर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र दिया जाएगा.
स्मरण रहे कि पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के हिस्से में चल रहे आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भारी नुकसान पहुंचा था. खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई बातचीत संबंधित आकलन रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर के लगभग 20 आतंकवादी मारे गए थे.
इस साल देश के 10 जांबाजों को शौर्य चक्र भी प्रदान किये जाएंगे. शौर्य चक्र से सम्मानित होने वाले जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल गुप्ता, 30 राजस्थान रायफल्समेजर डी. विनय रेड्डी, 7 मद्रासबटालियन,मेजर रजत चंद्रा, 4 पैरा (एस एफ) बटालियनमेजर दीपक कुमार उपाध्याय, 9 पैरा (एस एफ) बटालियन,कैप्टन आशुतोष कुमार, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन,कैप्टन अशिक एम बी, 1/5 गोरखा रायफल्स,नायब सूबेदार विजय कुमार, 4 पैरा (एस एफ) बटालियन, हवलदार हनुमान रामशरण, राजस्थान रायफल्स,नायक गवड़े पंडुरंग महादेव (मरणोपरांत) और पीटीआर अब्दुल कयूम, 9 पैरा (एस एफ) बटालियन शामिल हैं.
इसके अलावा 20 परम विशिष्ट सेवा मैडल, 5 उत्तम युद्ध सेवा मैडल, 2 बार टू अति विशिष्ट सेवा मैडल, 30 अति विशिष्ट सेवा मैडल, 14 युद्ध सेवा मैडल, 3 बार टू सेना मैडल (गैलेंट्री), 91 सेना मैडल (गैलेंट्री), 4 बार टू सेना मैडल (विशिष्ट), 36 सेना मैडल (विशिष्ट), 4 बार टू विशिष्ट सेवा मैडल और 72 विशिष्ट सेवा मैडल की भी घोषणा की गई है.