अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयजलिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल अम्मा को ECHO सिस्टम पर रखा गया है। उनके इलाज के लिए दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की एक टीम चेन्नई के लिए रवाना हो चुकी है वहीं अपोलो में सोमवार सुबह उनकी सर्जरी की गई। खबर है कि सर्जरी के बाद जयललिता की हालत ठीक है।
इस बीच खबर है कि गांधी नगर के कुडालोर जिले में रहने वाले एक एआईडीएमके समर्थक की मौत हो गई है। उसने रात में अम्मा को दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनी थी जिसके बाद सदमें से उसकी मौत हो गई।
रविवार शाम को आए हार्ट अटैक के बाद अस्पताल के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक जमा हो गए थे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी को भी तैयार रखने के लिए कहा गया है।
लोगों को जयललिता की तबियत की जानकारी मिलते ही वो बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर जमा हो गए और रोते हुए दुआएं मांगने लगे।
अस्पताल के बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है वहीं तमिलनाडु से कर्नाटक जाने वाली बसों को बंद कर दिया गया। चेन्नई में आपोलो अस्पताल की तरफ आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है ताकि किसी तरह की ट्रैफिक की समस्या ना हो।
लंदन के डॉक्टर से किया कंसल्ट
अम्मा को हार्ट अटैक के बाद जहां अपोलो के डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख में लग गई वहीं लंदन के डॉक्टर रिचर्ड बीले से टीम ने बात कर कंसल्ट किया है। अस्पताल ने ट्वीट कर कहा है कि अम्मा जनता की लीडर हैं और उनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना करें।
अस्पातल के बाहर रात भर रोते रहे समर्थक
अम्मा को हार्ट अटैक की खबर मिलते ही उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए और सारी रात रोते-बिलखते हुए उनकी सलामती की दुआ मांगते रहे। समर्थको को पूरा विश्वास है कि जयललिता पूरी तरह ठीक होकर घर लौटेंगी।
मची सियासी हलचल
हार्ट अटैक की खबर मिलते ही राज्य और देशभर में सियासी हलचल मच गई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत राज्य के राज्यपाल विद्यसागर से बात की जिसके बाद वो मुंबई से तमिलनाडु के लिए निकल गए। चेन्नई पहुंचकर वो सीधे अपोलो अस्पताल पहुंचे।
गृहमंत्री ने केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने भी उनकी सलामती की दुआ की। राज्य के बड़े मंत्री, नेता और पुलिस अधिकारी भी हालात का जायजा लेने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे। राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है प्रशासन कानून व्यवस्था के लिहाज से स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थिति को देखते हुए अस्पताल में ही कैबिनेट की बैठक की गई।
राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने जताई चिंता
अम्मा की हालत की खबर मिलते ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत एम करुणानिधि, उनके पुत्र एम के स्टालिन, केंद्रीय मंत्रियों, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य की स्थिति पर चिंता जताई
तीन महीने से अस्पताल में भर्ती
68 वर्षीय जयललिता पिछले तीन महीने से अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत में सुधार था और रविवार को ही अन्ना द्रमुक ने बयान जारी कर कहा था कि अम्मा जल्द घर लौटेंगी। जयललिता को 24 सितंबर को डिहाइड्रेशन और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।