सरसावा एयरपोर्ट पर उतरा पीएम मोदी का विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यमुनानगर का दौरा किया। उनका विमान सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट पर उतरा, तो स्वागत करने वाले नेताओं की भीड़ लग गई। पीएम के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर दौरे को लेकर सहारनपुर में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। आगमन और प्रस्थान के दौरान प्रधानमंत्री भले ही एयरफोर्स स्टेशन के परिसर में रहे हों, लेकिन सरसावा से लेकर यमुनानगर तक हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। एसपीजी के साथ-साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी दिन भर डेरा डाले रहे।

प्रधानमंत्री का विमान 12:10 बजे रनवे पर उतरा। उससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी, प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई रनवे पर स्वागत के लिए पहुंच गए थे। उनके साथ सभी जनप्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी मिलाकर 28 भाजपा नेता थे।

विमान से उतरते ही प्रधानमंत्री ने एक-एक कर सभी से परिचय लिया। हालांकि इस दौरान किसी के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई। भाजपा नेताओं के अलावा डीएम-एसएसपी समेत एसपीजी के जवान भी सुरक्षा के दृष्टि से वहां मौजूद रहे। एयरफोर्स स्टेशन परिसर में किसी को भी एंट्री नहीं दी गई।

सादी वर्दी में भी तैनात रहे पुलिसकर्मी
सरसावा से यमुनानगर स्थित प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल 26 किलोमीटर दूर था, जिसका 12 किलोमीटर का हिस्सा यूपी के क्षेत्र में पड़ता था। इस पर पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

चालक बनकर पहुंचे कई भाजपा पदाधिकारी
पीएमओ की तरफ से आगमन और प्रस्थान के दौरान स्वागत करने वाले 56 नेताओं की सूची भेजी गई थी। उस सूची में जिनका नाम शामिल था, वही एयरफोर्स स्टेशन के अंदर एंट्री कर पाए। कुछ स्थानीय पदाधिकारी बड़े नेताओं के चालक बनकर भी पहुंचे, लेकिन एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया।

सरसावा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू करने पर हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के रनवे पर उतरा। यहां से हेलिकॉप्टर से वह यमुनानगर पहुंचे। रनवे पर ही प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने उनके सामने सरसावा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू करने की बात रखी। प्रदीप चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने गर्दन हिलाते हुए कहा कि जल्दी ही शुरू कराएंगे। प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी थे।

समाज को तोड़ने वाली पार्टियों की राजनीति खत्म : भूपेंद्र चौधरी
वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भी निशाना साधा। कहा कि क्या आपको लगता है कि कभी उनकी सरकार आएगी। समाज को तोड़ने वाली पार्टियों की राजनीतिक संभावना अब देश में नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com