सरदार पटेल जयंती: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सीएम-राज्यपाल ने लोगों को एकता की दिलाई शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लखनऊ में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को एकता की शपथ दिलाई और झंडी दिखाकर दौड़ शुरू करवाई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार ने छोटी-छोटी रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया, जिससे भारत का स्वरूप बना। जिस तरह डॉ. आंबेडकर संविधान शिल्पी हैं वैसे ही सरदार को भारत गणराज्य का शिल्पी कहा जाना चाहिए। भारत के एकीकरण के कार्य के लिए उन्हें सदियों तक याद किया जाएगा।

इस अवसर पर विधानसभा के सामने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, डीजीपी ओ पी सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित कई अन्य नेता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

राज्यपाल रामनाईक व मुख्यमंत्री योगी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि दी।

सरदार पटेल के जन्मदिवस पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्घांजलि दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com