New Delhi : सरकार ने चीन से दूध और दूध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध को एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रतिबंध को 24 दिसम्बर 2010 से एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है।
अभी-अभी: सीएम योगी ने लिया ऐसा गरमा-गर्म फैसला, मुस्लिम संगठनों के छूटे पसीने
पिछले साल 24 जून को चीन से दूध और दूध उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध को छह माह के लिए बढ़ाया गया था। सितम्बर 2008 से चीन से इन उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध जारी है।
अधिसूचना के अनुसार चीन से भारत को आयात होने वाले उत्पादों में चाकलेट और चाकलेट उत्पाद, कैंडी, कन्फैक्शनरी और दूध से तैयार किए गए खाद्य उत्पाद हैं।
डीजीएफटी ने हालांकि प्रतिबंध के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन समझा जाता है कि खतरनाक रसायन मेलामाइन होने के डर से यह प्रतिबंध लगाया गया है।
सरकार की तरफ से आज यहां जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है। वर्तमान प्रतिबंध 24 दिसम्बर को खत्म हो गया था। नयी रोक 23 दिसम्बर 2011 तक जारी रहेगी।
चीन से डेयरी उत्पादों के आयात पर पहली बार 2008 में रोक लगाई गई थी। इसके बाद रोक को बढ़ाया जाता रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal