1100 रुपए से सेविंग शुरू करें और इसके बाद हर साल 17 फीसदी का इजाफा करते रहें। इस योजना का फायदा यह है कि मिलने वाला पूरा पैसा टैक्स फ्री होगा। इसके बाद मिलने वाले एक एक करोड़ रुपए को बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश किया जाए तो आपकी बेटी की हर माह 50 हजार रुपए की इनकम फिक्स हो जाएगी।
फाइनेंशियल एडवाइजर के अनुसार बेटी के जन्म लेते ही अगर म्युचुअल फंड में यह निवेश शुरू किया जाए तो 25 साल में यह निवेश उसे करोड़पति बना देगा। लेकिन यहां पर ध्यान रखने की जरूरत है कि निवेश को लगातार बनाए रखा जाए। न ही इसे बीच में रोका जाए और नहीं हर साल बढ़ाए जाने वाले निवेश को घटाया जाए।
अगर कोई जन्म के समय बेटी के लिए यह निवेश नहीं कर पाएं है तो वह बेटी के कुछ साल होने के बाद निवेश राशि बढ़ाकर इस समय को घटा सकते हैं। अगर लोग चाहते हैं कि उनकी बेटी 20 साल बाद करोड़पति बन जाए तो वह निवेश की राशि को 1100 से रुपए से बढ़ाकर 2200 रुपए कर सकते हैं। अगर 2200 रुपए से निवेश शुरू किया जाए और इसमें हर साल 20 फीसदी की वृद्धि की जाए तो बेटी 20 साल बाद करोड़पति बन सकती है।
वहीं बैंक और पोस्ट ऑफिस में 20 से 25 साल बादअगर औसतन 6 फीसदी की दर से ही ब्याज मिले तो एक करोड़ रुपए पर सालाना 6 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा। इस प्रकार जिंदगी भर बेटी को औसतन 50 हजार रुपए की इनकम होती रहेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal