वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। तीन दिवसीय पूर्वांचल के दौरे पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि ढाई लाख करोड़ रुपये इकट्ठे करने हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से सरकार ने ढाई लाख करोड़ इकट्ठे कर लिए होंगे। जेलों में अपराधियों से कौन जाकर मिल रहा है, सत्ता से अपराधियों की साठ-गांठ है।
उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत इसलिए दिया था कि वो अपने संकल्प पत्र पर काम करेंगे। लेकिन जनता के बीच आकर वो संकल्प पत्र को भूल गए हैं। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना भी साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को जबाब दें कि स्मार्ट सिटी कब तक बनेगी? जिन्होंने मां गंगा की कसम खा कर कहा था साफ होंगी, वो मां आज भी गंदी क्यों है? उन्होंने कहा कि आज सरकार अपने एसेट बेच रही हैं। उसी रास्ते पर यूपी सरकार भी चल रही है। सरकार अगर सारी चीजों को प्राइवेट हाथों में दे देगी तो संविधान का क्या होगा? संविधान के अधिकारों नौकरियों, आरक्षण का क्या होगा? जानबूझ कर नौकरी, रोजगार, मध्यम वर्ग पर सरकार बात नहीं कर रही है।
गरीब किसान क्या खाए, क्या बचाए। हर जगह कटौती हो रही है। ओवैसी की यूपी में एंट्री और पूर्वांचल में सक्रियता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही हैं। युवा इंतजार कर रहा है कि लैपटॉप कब बंटेगा?