अब आपकी सबसे बड़ी टेंशन दूर होने जा रही है। राशन की दुकानों पर अब केवल राशन ही नहीं मिलेगा बल्कि ये काम भी होंगे। जल्दी से पढ़ें…कैबिनेट ने सरकारी राशन की दुकानों को सामान्य सेवा केंद्र के तौर पर विकसित करने के फैसले पर मुहर लगा दी है। इन दुकानों पर राशन तो मिलेगा ही साथ में लोग जाति, आय, चरित्र, जन्म-मृत्यु समेत सभी प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
यही नहीं दुकानों पर प्वाइंट आफ सेल मशीनें (पीओएस) लगेंगी, जिससे लोग कैशलैस भुगतान भी कर सकेंगे। प्रमाण पत्र बनाने से होने वाली आय का 80 प्रतिशत दुकानदार को मिलेगा, 20 प्रतिशत ही सरकार को देना होगा। राज्य में 9259 राशन की दुकानें है, जिनमें यह योजना लागू होगी।
सामान्य सेवा केंद्र बनाने के तहत सभी राशन की दुकानों में लैपटॉप, प्रिंटर और बायोमीट्रिक डिवाइस लगाई जाएगी। इससे एक तरफ लोगों को पारदर्शी तरीके से राशन मिलेगा साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। राशन की दुकानों पर बिजली, पानी के बिल जमा करने से लेकर मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के अनुसार इससे उपभोक्ता और दुकानदार दोनों को लाभ होगा। इससे निकट और एक ही जगह लोगों को सभी तरह की सुविधा मिलेंगी और दूसरी तरफ दुकानदार की आय में वृद्धि होगी।