सरकारी टीचर के पदों पर निकली 48000 नौकरियां, करे अप्लाई

सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी (लेवल-1 और लेवल-2) स्कूलों में 48000 शिक्षकों की नौकरियां निकली है. राजस्थान शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जारी कर किया है. शॉर्ट नोटिफकेशन के अनुसार, शिक्षकों की 22790 वैकेंसी नॉन टीएसपी एरिया और 6018 वैकेंसी टीएसपी एरिया के लिए है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की तरफ से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है, राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से 19 जनवरी 2023 को रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे. तत्पश्चात, अप्लीकेशन विंडो अपने आप बंद हो जाएगी. राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 की डिटेल विज्ञप्ति और पदों का विवरण विभागीय पोर्टल https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने से पहले उपलब्ध करा दी जाएगी.

राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 के लिए पदों का विवरण:- 

लेवल-1 (प्राइमरी स्कूल अध्यापक)-

नॉन टीएसपी एरिया- 19192

टीएसपी एरिया- 1808

लेवल-2 (अपर प्राइमरी)-

राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 के लिए वेतनमान:- 

राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर की पे स्केल 33,800/- 1,06,700/- रुपये है.

राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 के लिए योग्यता:-

लेवल-1 : कैंडिडेट्स को डीएलएड/बीएलएड करने के साथ REET परीक्षा पास होना चाहिए.

लेवल-2 : बीएड/बीएलएड की डिग्री के साथ REET परीक्षा पास होना चाहिए.

राजस्थान अध्यापक भर्ती 2022 परीक्षा की तारीख:-

राजस्थान टीचर भर्ती परीक्षा 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक होगी. परीक्षा के संबंध में डिटेल जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन आने के बाद मिलेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com