नई दिल्ली। कंपनियों और सरकारी संस्थाओं के लिए वीडियो रिकार्डिग और एंगेजमेंट प्लेटफार्म येलआउट को गुरुवार को लांच किया गया। इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को वीडियो अपलोड करने के लिए जोड़ा जा सकता है और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘एक से कई’ तक वीडियो सामग्री पहुंचाने के लिए कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। लेकिन ‘कई से एक’ तक वीडियो सामग्री पहुंचाने के लिए कोई दूसरा प्लेटफार्म येलआउट जितना प्रभावी नहीं है। कोलकाता नाइटराइडर्स अपने फैन्स को जोड़ने के लिए इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा गलगोटिया यूनिवर्सिटी और द एग फैक्ट्री ने भी येलआउट प्लेटफार्म को अपनाया है।
इस बारे में येलआउट के सहसंस्थापक राज के. गोपालकृष्णण ने बताया, “कंपनियों और संस्थानों में वीडियो को ग्राहकों से जोड़ने के औजार के रूप में इस्तेमाल करने की भारी मांग है, लेकिन उनके पास वर्तमान के उपलब्ध प्लेटफार्म और उनकी कीमत को देखते हुए सीमित विकल्प उपलब्ध थे। येलआउट के साथ कोई भी ग्राहक ढेर सारे वीडियो कैंपेन बना सकता है जो सभी तरह की डिवाइसों और प्लेटफार्म पर काम करती है तथा इसकी लागत भी काफी कम है। भारत में पहली बार इस तरह का प्लेटफार्म लांच किया गया है।”