समाज के हर तबके तक पौने दो साल में पहुंचा है विकास: CM योगी

सदन में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार को प्रदेश में पौने 2 वर्ष पूरे हुए हैं, इन वर्षों में हमने विकास को समाज के हर उस तबके तक पहुंचाने का काम किया है जिनको हमेशा उपेक्षित किया गया था. हमारे काम का परिणाम भी सामने है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी स्वस्थ हो, सबके पास अपना शौचालय हो, इसके लिए हमने काम किया. खुद अलग-अलग जगहों पर जा कर देखा जो वंचित थे उनके घरों में आज एक-एक शौचालय बना हुआ है. उत्तर प्रदेश का परसेप्शन बदलने के लिए यह बहुत जरूरी था जो हमने काम किया है.

उन्होंने कहा कि आवास योजना में पहले किसी को आवास नहीं मिल रहा था. प्रधानमंत्री के सहयोग के बावजूद काम नहीं होता था पर अब काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. आज गरीबों के घर बने हैं. जिनको जरूरत थी उनको आज घर मिल रहे हैं.

सीएम ने कहा कि योजना के तहत सभी को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है, 92 लाख लोगों को निशुल्क कनेक्शन देने का काम हमारी सरकार ने किया है. उत्तर प्रदेश के अंदर बिजली विभाग की स्थिति खराब थी उसको हमने सही कर दिया है. किसान के चहरे पर आज बिजली की खुशी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश पहला प्रदेश है जहाँ गांव में 18 घंटे लाइट दी जा रही है.

योगी ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल हमने दिया है. उत्तर प्रदेश में युद्ध स्तर पर सड़कें बन रही हैं जिसमे कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. सरकार ने किसानों से सीधा गेंहू और धान खरीदा है. 44 हज़ार करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान किया गया है. हमने किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया है जिससे सीधे पैसा उनके पास जा रहा है. 3 हज़ार क्रय केंद्र सरकार द्वारा खोले गए हैं. 5500 करोड़ के सॉफ्ट लोन की भी व्यवस्था हमने की है.

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 2019 में कुंभ है. हमने कृषि कुंभ किया जिससे किसानों को कई चीजें सीखने को मिली हैं. मक्के का समर्थन मूल्य हमने दिया है. सरकारों ने आलू के लिए सिर्फ साजिश करने का काम किया है, तभी आलू रोडों पर फेंका गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com