समाजसेवा करने वाली सुमन राव बनी मिस इंडिया-2019

समाजसेवा करने वाली राजस्थान की सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया-2019 का खिताब जीत लिया है। मुंबई में हुए फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले में देश की 30 सुंदरियोें ने हिस्सा लिया था। इन सबको पीछे छोड़ते हुए सुमन राव ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया। मिस इंडिया विनर 2019 सुमन राव को मिस इंडिया-2018 की विनर अनुकृति वास ने ताज पहनाया।

View this post on Instagram

When dreams came true on the stage of @fbbonline @colorstv Femina Miss India 2019. Presenting the crowning moments of @fbbonline @colorstv Femina Miss India 2019. Co Powered by @sephora_india & @rajnigandhasilverpearls Photographer: @prathameshb84 #MissIndia2019Finale 
A post shared by www.beautypageants.in (@missindiaorg) on Jun 15, 2019 at 5:41pm PDT

इस कार्यक्रम को करन जौहर, मनीष पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने होस्ट किया। इस दौरान हुमा कुरैशी, चित्रागंदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मुकेश छाबरा, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया सहित कई बड़े सितारे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सुमन राव के बाद दूसरे स्थान पर यानी रनरअप छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव रहीं है। जाधव अब इस साल मिस ग्रांड इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी, जबकि तीसरे स्थान पर यानी सेकंड रनरअप बिहार की श्रेया रंजन रही है। श्रेया रंजन मिस युनाइटेड कंटीनेंट ब्यूटी कॉन्टेस्ट जाएंगी और भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। तेलंगाना की संजना विज भी रनर अप रहीं।
बताया जा रहा है कि मिस इंडिया बनीं सुमन राव अब इसी साल दिसंबर को थाइलैंड में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।इससे पहले फेमिना मिस इंडिया-2019 में 30 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 6 सुंदर चेहरों को फाइनल में जगह मिली। इनमें राजस्थान की सुमन राव, यूपी की शिनांता चैहान, छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव, असम की ज्योतिश्मिता बरुआ, बिहार की श्रेया शंकर और तेलंगाना की संजना विज रहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com