समलैंगिक विवाहः प्यार हुआ तो तोड़ दी बंदिशें मुंबई में रचाई शादी…

युवती की मुंबई में रहने वाले चाचा की लड़की से फोन पर अक्सर बातचीत होती थी। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया। एक महीना पहले चाचा की लड़की ने उसका हवाई जहाज का टिकट बुक कराकर कोरियर से गांव भेज। मुंबई आने की विधिवत जानकारी पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों को दी। पड़ोसी रिश्तेदार लड़की को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और मुंबई भेज दिया। मुंबई में दोनों लड़कियों ने समलैंगिक विवाह कर लिया।


उन्नाव के अजगैन क्षेत्र के एक गांव की लड़की ने मुंबई जाकर सगे चाचा की बेटी से शादी रचा ली। लड़की के लापता होने पर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर जबर्दस्ती भगा लेने जाने की तहरीर दी मगर पुलिस ने समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संज्ञान में लेते हुए हाथ खड़े कर लिए। गुरुवार को माता पिता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने अजगैन एसओ को जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुझे सहेली के पति के साथ संबंध बनाते हुए पड़ोस की बच्ची ने देख लिया और…

बेटी के गायब होने की जानकारी पर माता पिता कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को पड़ताल में पता चला कि दोनों लड़कियां बालिग हैं। समलैंगिक शादी पर कोर्ट की मान्यता देने के आदेश को ध्यान में रखकर पुलिस ने हाथ खड़े कर लिए। इधर दोनों लड़कियों के आपस में विवाह करने लेने पर परिजन ही नहीं ग्रामीण भी हतप्रभ हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com