सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करना आवश्यक है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम इस बात पर भी सहमत हुए कि नियमों और कानून पर आधारित अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय समुद्र में नेविगेशन की स्वतंत्रता, सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करना आवश्यक है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका और भारत न सिर्फ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी बल्कि सभी तरह के खतरों के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। पिछले साल हमने साइबर वर्ल्ड से जुड़े मुद्दों पर आपसी सहयोग को विस्तार दिया है, हमारी नौसेनाओं ने हिंद महासागर में संयुक्त अभ्यास किया है।

संयुक्त प्रेस वार्ता में मार्क एस्पर ने कहा कि हमारे साझा मूल्यों और साझा हितों के आधार पर चीन की बढ़ती आक्रामकता और अस्थिर करने वाली गतिविधियों के बीच एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं।

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि जैसा कि हम देख रहे हैं कि दुनिया एक वैश्विक महामारी और बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में भारत-अमेरिका की साझेदारी क्षेत्र और दुनिया की सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।

भारत-अमेरिका के बीच मंत्रिस्तरीय टू प्लस टू वार्ता के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका के साथ सैन्य स्तर का हमारा सहयोग बहुत बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहा है। दो दिनों की बैठक में हमने अपने पड़ोसी और उससे आगे के तीसरे देशों में संभावित रक्षा उपकरणों के संयुक्त विकास के लिए परियोजनाओं की पहचान की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com