मोटोरोला ने इसी साल जुलाई में भारत में Razr 40 Series को पेश किया है। लॉन्च के समय वनिला वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा था कि यह फोन भारत का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन है।
हालांकि, समय के साथ दूसरे ब्रांड के फोल्डेबल फोन की एंट्री के बाद मोटोरोला से यह टैग छिन गया। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने के लिए कंपनी ने Razr 40 और Razr 40 Ultra की कीमत कम कर दी है।
Motorola Razr 40 Series हो गई सस्ती
Motorola Razr 40 Series के दोनों ही मॉडल Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra की कीमत लॉन्च प्राइस से 10 हजार रुपये घट गई है। दोनों ही फोन को अब नए दाम के साथ खरीद सकते हैं-
Motorola Razr 40
लॉन्च प्राइस– 59,999 रुपये
प्राइस कट– 10,000 रुपये
नई कीमत 49,999 रुपये
Motorola Razr 40 Ultra
लॉन्च प्राइस– 99,999 रुपये
प्राइस कट– 10,000 रुपये
नई कीमत 79,999 रुपये
सस्ते में ऐसे कर सकते हैं खरीदारी
इतना ही नहीं, मोटो डेज और अमेजन की सेल में फोन को और कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। 18-24 दिसंबर तक फोन की खरीदारी करते हैं तो स्टैंडर्ड फोन पर 7000 रुपये और अल्ट्रा वर्जन पर 5000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।
क्रिसमस तक फोन की खरीदारी सस्ते में कर सकते हैं। Razr 40 को 44,999 रुपये और Razr 40 Ultra को 72,999 रुपये मे खरीदा जा सकता है। Razr 40 को Sage Green, Summer Lilac और Vanilla Cream कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
वहीं, Razr 40 Ultra को Viva Magenta, Infinite Black, Glacier Blue, Peach Fuzz कलर में खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहक इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।