एक बार संता एक मोबाइल फोन की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला,
” मुझे नोकिया का बड़ी स्क्रीन वाला फोन दिखाओ.”
संता की बात सुन दुकानदार ने उसे एक बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखाया.
संता ने वह फ़ोन हाथ में उठाया, उसे ऑन किया और फिर उसे ऑफ करने के बाद उसे कुछ देर देख कर रख दिया और दुकानदार से बोला,
” इससे भी बड़ी स्क्रीन वाला।”
दुकानदार ने एक और उससे भी बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन उसे दिखाया.
संता ने वह फ़ोन हाथ में उठाया उसे ऑन किया और फिर उसे ऑफ करने के बाद उसे कुछ देर देख कर रख दिया,
और दुकानदार से बोला, ” इस से भी बड़ी स्क्रीन वाला।”
संता : अरे भाई तुम्हारी समझ नहीं आता क्या मैंने कहा बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखाओ.
इस बार दुकानदार ने उसे सबसे बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखाया तो संता ने फिर वैसा ही किया और दुकानदार से बोला,
” और बड़ी स्क्रीन वाला।”
दुकानदार : भाई साहब पहली बात तो यह की इससे बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया का कोई फ़ोन आता नहीं है,
और दूसरी बात यह की क्या आप मुझे बताएँगे कि इससे बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन आपने करना क्या है?
तो वो दो लोग कौन हैं जो इसके अन्दर हाथ मिलाते हैं.