सबके सामने फ्लाइट में ही मैस्टरबेट कर रहा था यात्री, उसके बाद जो हुआ…

यहां से ढाका (बांग्लादेश) जाने वाली एक उड़ान पर विमान के टेकऑफ करते ही एक बांग्लादेशी यात्री नंगा हो गया और मैस्टरबैट करने लगा। इससे पहले उसने कुछ देर तक उसने कथित तौर पर पॉर्नोग्राफी देखी। बाद में, बांग्लादेश पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एयरलाइन के एक प्रतिनिधि का कहना था कि उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि उड़ान पर एक उत्पाती यात्री बैठा हुआ है। प्रतिनिधि का कहना था कि विमान के चालक दल ने विमानन कंपनी के नियमों के अनुसार फ्लाइट पर सवार यात्रियों को परेशान नहीं होने दिया और अन्य यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा।
सोशल मीडिया पर इस यात्री की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। विमानन कंपनी के प्रतिनिधि के अनुसार बीस वर्षीय बांग्लादेशी यात्री ने विमान ने उड़ान भरते ही विचित्र हरकतें करना शुरू कर दी थीं। प्रतिनिधि के अनुसार बांग्लादेशी यात्री नंगा हो गया था और अपने लैपटॉप पर पॉर्न सामग्री देखने लगा। उसने आसपास मौजूद लोगों का भी ध्यान नहीं रखा।
जब चालक दल के सदस्यों ने उसके पास जाकर कहा कि वह अपने कपड़े पहन ले। उसने अनुरोध मान लिया लेकिन थोड़ी देर बाद ही टॉयलेट एरिया में शोरगुल हुआ और लोगों ने देखा कि वह एक स्टीवार्डेस को परेशान कर रहा है। बांग्लादेशी यात्री का दुर्व्यवहार यहीं समाप्त नहीं हुआ। जब चालक दल के सदस्यों ने उससे चुप होकर बैठने को कहा तो वह उग्र हो गया।

इस शख्स ने कब्र से चुराई लड़की की लाश, फिर कर दिया ऐसा कांड, जिससे पूरी दुनिया हुई हैरान

इस पर चालक दल के सदस्यों ने उसके दोनों हाथ बांध दिए। जब विमान ढाका में उतरा तो एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। खबरों के मुताबिक उस युवक ने सीट पर मैस्टरबेट करने के बाद पेशाब भी कर दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com