सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज जयपुर स्थित सप्त शक्ति के मुख्यालय का दौरा किया। सेना प्रमुख बिपिन रावत शनिवार को आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मधुलिका रावत के साथ मुख्यालय पहुंचे थे।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने प्रशिक्षण, परिचालन तत्परता और नागरिक-सैन्य तालमेल के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए सैनिकों को बधाई भी दी।
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष मधुलिका रावत ने सेना के अधिकारियों की पत्नियों के साथ बातचीत की और क्षेत्रीय एसोसिएशन द्वारा कौशल विकास से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के प्रयासों की सराहना की।
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार सेना प्रमुख ने भारतीय सेना के एकमात्र घोड़ो से लैस घुड़सवारों की रेजिमेंट 61 कैवेलरी का भी दौरा किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal