उत्तरप्रदेश की पूर्व सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा साल 1997 से हर साल अपने गृह जिले इटावा में सैफई महोत्सव का आयोजन किया जाता था। इस रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल होते थे। और यह महोत्सव उत्तरप्रदेश के साथ-साथ पूरे देशभर में सुर्खियां बटोरता था।
कुछ इसी तरह का कार्यक्रम सीएम योगी आदित्यनाथ करने जा रहे हैं। गोरखपुर फेस्टिवल के नाम से इस कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन योगी के पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में किया जा रहा है। हालांकि यह कार्यक्रम सैफई महोत्सव से काफी अलग है।
क्योंकि सैफई महोत्सव केवल यादव परिवार का कार्यक्रम होता था जबकि गोरखपुर फेस्टिवल राज्य सरकार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
योगी सरकार के इसी कदम समाजवादी पार्टी की महिला प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने चुटकी साधते हुये योगी आदित्यनाथ पर तंज कस दिया।
पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट के जरिये कहा कि ‘ ठंड से मरे 75…माहौल संगीन है, लेकिन गोरखपुर वाले बाबा का मिजाज रंगीन है..।
बस इसी बात पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया और बेहूदा कमेंट्स करने लग गये। कुछ यूजर्स ने कहा कि बाबा ने आपको तो नहीं छेड़ा है ना, साथ ही यूजर्स ने उन्हें बचकर रहने की नसीहत दे डाली।