ग्वालियर में एससीएसटी एक्ट का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस एक्ट का विरोध कर रहे सपाक्स संगठन ने विरोधस्वरूप महापौर विवेक शेजवलकर को चूड़ियां और श्रृंगार सामग्री भेंट की। इसके साथ ग्वालियर पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को भी आंदोलनकारियों ने काले झंडे दिखाने की कोशिश की।
शहर के होटल रमाया में भाजपा की संभागीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। होटल में आंदोलनकारी अपना विरोध दर्ज करवाने पहुंचे। विरोध को देखते हुए होटल में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही विरोध कर रहे सपाक्स सदस्यों को भी पुलिस ने घेर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal