ज्यादातर लड़के ये सोचते हैं कि ये भी कोई काम है, ये तो बहुत आसान है। लेकिन इन फिल्मों में बिना निर्देशक की अनुमति के आप कुछ नहीं कर सकते। ये काम भी हॉलीवुड फिल्मों जितना ही मुश्किल होता है।
ये भी सबसे बड़ा झूठ है जिस पर ज्यादातर युवा यकीन करते हैं। लेकिन लन्दन की एक फाउंडेशन ने 160 एडल्ट स्टार का जब टेस्ट किया तो उनमे से 47 संक्रमित बीमारी से पीड़ित थे। हालाँकि बड़े बड़े बैनर वाली फिल्मों के स्टार्स का रेगुलर टेस्ट किया जाता है।
जो कुछ फिल्मों में दिखता है वो सच नहीं होता। यहाँ तक इसमें दिखने वाले किरदार सिर्फ अभिनय कर रहे होते हैं। अभिनेत्रियों की सारी अदायें उनके अभिनय का एक हिस्सा होती हैं।
ज्यादा पैसे कमाते हैं एडल्ट स्टार :
जी नहीं, सभी एडल्ट स्टार ज्यादा पैसे नहीं कमाते हैं। आजकल कम बजट की फ़िल्में ज्यादा बनने के कारण अभिनेत्रियों को कम फीस मिलती है।