प्रयागराज के होलागढ़ में चार लोगों की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. यह घटना होलागढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर इलाके का है.
जहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. चारों का शव खून से लथपथ मिला था. जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया.
हालांकि अभी हत्या की असली वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि ये हत्या किसी आपसी रंजिश की वजह से की गई है.