संगमनगरी इलाहाबाद में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन आज मनाया गया। इलाहाबाद के सांसद रहे अमिताभ बच्चन का जन्मदिन उनके पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन की कर्मभूमि में पूरे उत्साह के साथ आज मनाया गया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कैंप कार्यालय शास्त्री नगर में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के आज जीवन के 75 बरस पूरे करने पर दीर्घायु की कामन की गई। अमिताभ बच्चन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया पदाधिकारियों ने संगम स्नान के बाद अमिताभ बच्चन की लंबी उम्र के लिए बड़े हनुमान जी का दर्शन, पूजन, अर्चन एवं प्रार्थना की।
इसके बाद शास्त्री नगर में राष्ट्रीय सचिव सुमित श्रीवास्तव व जिला महामंत्री रिंकू श्रीवास्तव ने केक काटकर एवं मिठाई बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। राष्ट्रीय सचिव सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि आज अमिताभ बच्चन का काम के प्रति समर्पण मिसाल है। रिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि 11 अक्तूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में अपने बेमिसाल अमिनय की छाप छोड़ी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal