फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम की मूवी सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई। मूवी का मुहूर्त शॉट ला-मार्टिनियर कॉलेज में बंधे के पास एक प्रतिमा के सामने लिया गया। इस दौरान शूटिंग की तमाम क्रू और सपोर्ट स्टाफ पीपीई किट में नजर आए।

मुहूर्त शॉट के बाद कुछ फोटो फिल्म की अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार और फिल्मकार निखिल आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए।
फिल्म यूनिट सूत्रों के मुताबिक अब आने वाले दिनों में लगभग एक हफ्ते तक फिल्म के कई दृश्य लामार्ट कॉलेज में इंडोर शूट किए जाएंगे।
लगभग 8 हफ्ते तक मूवी की शूटिंग लखनऊ की चर्चित हवेलियों, ऐतिहासिक इमारतों, पुराने लखनऊ की गलियों, चौराहों और शहर के आसपास कस्बों में होगी।
शूटिंग शिवगढ़ रिसॉर्ट में भी शूट होने की तैयारी है। मूवी में लखनऊ के भी कुछ कलाकार काम कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal