New Delhi: Cricket legend Sachin Tendulkar speaks at the 'HT Leadership Summit 2016' in New Delhi on Saturday. PTI Photo by Vijay Verma (PTI12_3_2016_000082B)

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा कम कर दी गई: अब पुलिसकर्मी नहीं होगा साथ

महाराष्ट्र में कई वीवीआईपी की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा को Y+ से बढ़ाकर Z कर दी गई है.

हालांकि, राज्यसभा सदस्य और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा X श्रेणी से कम कर दी गई है. अब उनके साथ चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी नहीं होगा, लेकिन एस्कॉर्ट मिलेगी.

सचिन तेंदुलकर के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक की सुरक्षा को Z+ से घटाकर X कर दी गई है. वरीष्ठ वकील उज्ज्वल निकम की सुरक्षा को Z+ से Y कर दिया गया. इसके अलावा बीजेपी नेता एकनाथ खडसे की सुरक्षा कवर से एस्कॉर्ट को हटा दिया गया है.

महाराष्ट्र में 97 लोगों को सुरक्षा मिली है, जिसमें से 29 लोगों की सुरक्षा में बदलाव किया गया है. इसके अलावा खतरे को देखते हुए 16 लोगों को सुरक्षा दी गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com