मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता का शादी कराने वाली एक वेबसाइट का दुरुपयोग कर वॉहट्सएप पर एक महिला से अश्लील बातों में संलिप्ता का मेल संघ के सदस्यों के पास आया. संजीव वही शख्स हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस.

लक्ष्मण पर सीएसी का सदस्य रहने के बावजूद आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने को लेकर बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन को हितों के टकराव की शिकायत की थी.
संजीव की प्रोफाइल को साइट से ब्लॉक करने की मांग- वह मेल सामने आया है जो संजीव के खिलाफ आया है जिसमें कहा गया है कि संजीव ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग पहले महिला से संपर्क साधन के लिए किया और फिर अश्लील बातों में शामिल रहा. यहां तक कि शिकायतकर्ता महिला ने इस मुद्दे को उठाया और संजीव की प्रोफाइल को साइट से ब्लॉक करने को कहा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी की गई शिकायत- इस मेल के आने के बाद एमपीसीए के सदस्य राज सिंह चौहान ने सचिव मिलिंद कानमाडिकर को लिखा, ‘आज मुझे एक पत्र मिला जिसमें कुछ कागजात संलिप्त हैं. यह पत्र संजीव के खिलाफ शिकायत है और यह शिकायत एक महिला ने की है.’ उन्होंने कहा, ‘महिला का कहना है कि यह शख्स एमपीसीए का सदस्य संजीव गुप्ता है. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शिकायत की थी.
शादी करने वाली साइट के बहाने लड़की को बरगलाया- उन्होंने कहा, ‘यह मामला फरवरी-2019 का है. मैं साथ में वह पत्र संलिप्त कर रहा हूं. आप पत्र में लिखी जानकारी को जांचें और हमें बताएं कि इस तरह के मामलों की एमपीसीए में रिपोर्ट की जा सकती है या नहीं. शादी कराने वाली साइट पर जो शिकायत है, उसमें लिखा है, ‘यह साइट कोई संजीव गुप्ता नाम के शख्स द्वारा उपयोग में ली जा रही है जो इंदौर का रहने वाला है और उसकी आईडी 19997366 है. यह इस साइट को अश्लील बातें, इत्यादि जैसी चीजों के लिए उपयोग में ले रहा है. वह महिलाओं को लुभाते हैं और व्हॉट्सएप वीडियो चैट के जरिए अश्लील बातें करते हैं. 11 फरवरी को एक और शिकायत है, जिसमें कहा गया है कि, ‘यह शख्स अभी भी इस साइट पर सक्रिय है. उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई सिवाए उसकी पहचान जानने के अलावा. उसने पहचान पत्र दे भी दिया होगा लेकिन यह भी हो सकता है कि यह शख्स कोई और हो. इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की जाए. वह एमपीसीए का सदस्य भी है. हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस संबंध में पत्र लिखा था. इस शख्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’ शादी कराने वाली इस साइट से मेल के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक मेल का कोई जबाव नहीं आया है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
