सीलमपुर इलाके के चौहान बांगर में रहने वाली दो सगी बहनों की अगवा कर हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। उत्तरी पूर्वी जिले की पुलिस ने एक मृतका के पति गुलशन उर्फ लक्की और उसके दो दोस्त प्रेम उर्फ काके व शिवम को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में जिस कार और मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीनों ही आराेपी पीरागढ़ी कैंप इलाके में रहते हैं। लक्की ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी के कामकाज से खुश नहीं था, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने कबूल किया गुनाह
जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि तीनों ने अपना गुनाह का कबूल कर लिया है। लक्की ने अपने दोस्ताें के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा था। 19 सितंबर को रुखसार को लक्की के दोस्त प्रेम ने ही कॉल करके कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए धोेखे से बुलाया था। उन्होंने कहा था कि इंटरव्यू के लिए उन्हें कश्मीरी गेट पर कैब लेने के लिए आएगी। गत 19 सितंबर रुखसार को इंटरव्यू के लिए बुलाया था, वह अपने साथ छोटी बहन नबीला को भी साथ ले गई थी। जब वह सीलमपुर से कश्मीरी गेट पहुंची तो उन्हें प्रेम और उसका साथी शिवम कैब के साथ मिले। वहां से कुछ ही दूरी पर लक्की भी बाइक लेकर खड़ा था।