सख्त फैसला: हम आगे और भी चीनी एंबेसी को बंद करेगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका और चीन के रिश्तों के बीच बनी खाई अब और भी गहरी होती जा रही है. बीते दिन अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीन के कॉन्सुलेट को बंद करने का ऐलान किया, जिसके बाद चीन ने भी पलटवार की धमकी की. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि आगे और भी एंबेसी बंद हो सकती हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि कल जिस ऑफिस को बंद किया गया है, वहां पर आग लगने की बात सामने आई थी. जब हमने देखा तो वो लोग शायद कागज जला रहे थे. मुझे पता नहीं कि वो लोग ऐसा क्यों कर रहे थे.

आपको बता दें कि अमेरिका ने सुरक्षा मसले पर चीन को ह्यूस्टन में अपने कॉन्सुलेट को बंद करने को कहा था, इसके लिए सिर्फ 48 घंटे का वक्त दिया गया. जिसके बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कॉन्सुलेट में से धुआं उठ रहा था. वीडियो में सामने आया कि कुछ कागज जलाए गए हैं.

हालांकि, दूसरे देश की प्रॉपर्टी होने के कारण अमेरिकी पुलिस अंदर नहीं घुस पाई. अमेरिका के इस एक्शन के बाद चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो अभी अपने देश में अमेरिका के कई सेंटर बंद करने पर विचार कर सकते हैं.

चीनी मीडिया का दावा है कि जल्द ही चीन वुहान में मौजूद अमेरिकी कॉन्सुलेट को बंद करने का ऐलान कर सकता है.

गौरतलब है कि ट्रेड वॉर से शुरू हुई दोनों देशों के बीच की जंग कोरोना संकट के बाद काफी हद तक बढ़ गई है. अमेरिका और चीन लगातार एक दूसरे के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं तो यूएस अपने मित्र देशों को चीन के खिलाफ एकजुट करने में लगा है.

एंबेसी बंद करना हो, साउथ चाइना सी में एक्शन लेना हो या फिर भारत-चीन विवाद की बात हो, अमेरिका लगातार चीन पर आक्रामक है और आगे भी यही रवैया बरतने की बात कर रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com