विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है. इस बीच, कृषि से जुड़ा तीसरा बिल आवश्यक वस्तु विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. कृषि से जुड़े दो बिल पहले ही राज्यसभा से पास हो चुके हैं.
संसद के मॉनसून सत्र का आज नौवां दिन है. राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के 8 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठा. विपक्ष सभापति के फैसले का विरोध कर रहा है.
इस बीच, निलंबित सांसदों ने धरना खत्म कर दिया. वे संसद परिसर में कल से धरने पर बैठे थे. वहीं, विपक्ष ने पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इससे पहले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने निलंबित सांसदों से मुलाकात की थी.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार निलंबित सांसदों के समर्थन में आ गए हैं. वह सांसदों के लिए एक दिन का उवपास रखेंगे. बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.
परिनियत संकल्प और विधान कार्य- आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.
राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों ने धरना खत्म कर दिया है. वह कल से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे थे. सांसदों का ये धरना सभापति के फैसले के विरोध में था. वहीं, विपक्ष ने पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.