भारतीय मूल की अनिता भाटिया को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महिला उप कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। ये एक ऐसी एजेंसी है जो वैश्विक तौर पर महिला सशक्तिकरण और लिंग समानता पर ध्यान केंद्रित करती है।
भाटिया ने कोलकाता यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर्स ऑफ आर्ट्स और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से डॉक्टर इन लॉ की डिग्री प्राप्त की है। भाटिया ने विश्व बैंक समूह में भी काफी काम किया है। उन्होंने यहां मुख्यालय से लेकर फील्ड तक में विभिन्न वरिष्ठ नेतृत्व और प्रबंधन पदों पर कार्य किया है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की महिला उप कार्यकारी निदेशक और संयुक्त राष्ट्र की सहायक महासचिव के तौर पर भारतीय राजनयिक लक्ष्मी पुरी ने काम किया है। वहीं अगर भाटिया की बात करें तो उन्होंने सालों तक ग्लोबल पार्टनर्स फॉर द इंटरनेशनल फाइनेंस कॉपरेशन (आईएफसी) के निदेशक के तौर पर काम किया है। जो विश्व बैंक समूह के तहत ही आता है।