हाल ही में मध्य प्रदेश के अनूपपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले में एक महिला की हवस एक व्यक्ति पर भारी पड़ गई और इस चक्कर में उसकी जान चली गई. जी हाँ, इस मामले में यहाँ रहने वाले अजय नाम के शख्स के इलाकाई शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध थे वहीं अजय भी शादीशुदा था लेकिन फिर भी दोनों के बीच अवैध संबंध थे. इस मामले में दोनों छुप-छुप कर एक होटल में मिला करते थे और वहां घंटों संबंध बनाया करते थे.
वहीं इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ एक दिन दोनों होटल में संबंध बना रहे थे उसके बाद प्रेमी अजय तक गया और वह संबंध बनाते-बनाते रुलक गया, इस पर महिला ने उसे आगे बढ़ने के लिए कहा लेकिन अजय ने साफ इंकार कर दिया. इस पर महिला को गुस्सा आ गया और उसने गुस्से में अजय का गुप्तांग ही काट डाला जिसके काटने पर अजय जोर से चिल्लाया और होटल के लोग वहां पहुंचे और सभी ने सारा मामला देख लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
इस खास तरीके से बिना सम्भोग के ही महिलाओं को करें प्रेग्नेंट, तरीका जानकर नही कर पायेंगे यकीन
इस मामले में पीड़ित अजय को अस्पताल कोतमा कॉलरी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर ईलाज के लिए रेफर कर दिया है. इसी के साथ इस मामले में पुलिस ने महिला को जेल में डाल दिया है और अजय को होश आते ही उससे पूछताछ की जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal