संता ने अपनी मँगनी तोड़ दी
बंता ने वजह पूछी
तो संता कहने लगा लड़की कँवारी थी
बंता ने कहा इस में मँगनी तोड़ने की क्या वजह थी,
संता कहने लगा जो आज तक किसी की नहीं हुई वो मेरी क्या होगी.

संता   :  ओ , लड़की देख , कितनी सोहनी है .
बंता   :  मुझे तो उसका नाम भी पता है .
संता   :  क्या नाम है.  
बंता    :  मैं  बैंक गया था , वहां यह एक काउंटर पे बैठी थी,
नेमप्लेट पे लिखा था : चालु खाता.
संता को ड्रिप लगी थी 
जब ड्रिप खत्म होनी लगी तो उस ने अपने भाई  से  कहा : जाओ सिस्टर को बुला लाओ
वो तीन  दिन बाद पंजाब से अपनी बहन को ले आया.

Santa : रात को एक आदमी ने चाकू देखा कर लूट लिया
Banta : लेकिन तुम्हारे पास तो हमेशा पिस्तौल होती है न
Santa : वो  मैंने  छुपा ली वरना वह उसे भी ले जाते.
माशूक : बीवी और माशूका में शादी के बाद क्या फर्क होता है ?
Santa : बड़ा सिंपल है 
माशूक़ : क्या ?
Santa : बीवी के बच्चे पापा कहके बुलाते हैं और माशूका के बच्चे मामा कह के बुलाते हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
