संता ने अपनी गर्ल-फ्रेंड का नाम ब्लेड से अपने हाथ पर लिखा फिर…

संता ने अपनी गर्ल-फ्रेंड का नाम ब्लेड से अपने हाथ पर लिखा.
थोड़ी देर बाद वह जोर-जोर से रोने लगा.

बंता – “क्यों रो रहा है ?”

संता – “यार spelling गलत हो गई !”

दर्द और बेबसी क्या होती है, ये उस बच्चे से पूँछो …

जिसकी छुट्टी हुए 15 मिनट हो चुके हों,
लेकिन मैडम अभी भी पढा़ रही हो

 

गली में जब क्रिकेट खेलते थे तो अंपायर के आउट देने पर उसको
सिर्फ एक ही बात बोली जाती थी….

खाजा अपनी माँ की कसम
की मैं आउट हूँ.

 

मैं जब भी मित्रो को ऑनलाइन देखता हूं
दिल में बहुत सकून होता है

की मैं अकेला ही फुर्सत में नहीं बैठा हूँ
काम धंधा इनके पास भी नहीं है.

 

इनकम टैक्स ने एक नेता को नोटिस भेजा :
आपने पिछले साल क्या कमाई की, उसका हिसाब दीजिए और उसका टैक्स जुर्माने के साथ जमा कीजिए.

नेता :
पिछले साल मेरी कमाई हुई 1000 जूते, 5000 सड़े अंडे, 10000 गालियाँ.
बताईए, इनमें कितनी आपको बतौर टैक्स भेजूँ..?

इनकम टैक्स :
ढ़ाई लाख तक छूट है, और खाईए.

 

पत्नि : चलो, आज बाहर खाते है..
पति : ok.. क्या खाओगी ??

पत्नि : *मां के घर का* पिज़्ज़ा..
*प्यारी-प्यारी* सॉस के साथ !!

पति : पगली वो *margherita pizza* with *peri-peri* sauce है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com