संडे को सरपट दौड़ी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, 90 परसेंट उछाल से बढ़ी कमाई

निर्देशक धीरज सरना की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। 2002 गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाओं का निभाया है। लेकिन अपनी कहानी और गंभीर मुद्दो को लेकर ये सुर्खियां बटोर रही है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिन द साबरमती रिपोर्ट फिकी नजर आई।
लेकिन रिलीज के तीसरे दिन इस मूवी कमाई के मामले में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिसका अंदाजा आप द साबरमती रिपोर्ट के संडे कलेक्शन के जरिए से आसानी से लगा सकते हैं।

द साबरमती रिपोर्ट का तीसरे दिन का कलेक्शन
पिछले फ्राइडे को रिलीज होने वाली द साबरतमी रिपोर्ट को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा गया है। जिसका असर फिल्म की रविवार की कमाई पर देखने को मिला है। सैकनिल्क.डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे दिन द साबरमती रिपोर्ट ने 3 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जो शनिवार की इनकम से करीब 90 प्रतिशत अधिक है।

इस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि वीकेंड पर द साबरमती रिपोर्ट की कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला है और अब इस मूवी की असली परीक्षा सोमवार को होगी। बता दें कि रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मूवी की तारीफ की और गोधरा ट्रेन हादसे की सच्चाई पर बात कही।


द साबरमती रिपोर्ट का कलेक्शन ग्राफ

  दिन    कलेक्शन
  पहला दिन    1.25
  दूसरा दिन    2.1
  तीसरा दिन    3
     कुल    6.35

क्या है साबरतमी रिपोर्ट की स्टोरी

निर्माता एकता कपूर की द साबरमती रिपोर्ट को 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। तमाम विवादों के बाद इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जो सवाल खड़ी करती है कि साल 25 साल पहले में गुजरात के गोधरा ट्रेन हादसे में 59 लोगों की जान का जिम्मेदार कौन था।

इस पूरे घटनाक्रम में मीडिया का क्या रोल रहा था। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने फिल्म में पत्रकारों की भूमिका को अदा किया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com