मुंबई: शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि पहलगाम के छह आतंकी अभी भी फरार हैं। उनको नहीं पकड़ा जा रहा है। हो सकता है कि एक दिन आपको भाजपा कार्यालय से एक प्रेस नोट मिल जाए कि वे छह लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं।
शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने शु्क्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रहे हैं। वे हर राज्य में जाकर ऑपरेशन सिंदूर की राजनीति कर रहे हैं। जबकि यह ऑपरेशन हमारे जवानों ने किया। लेकिन इसका श्रेय लेने की होड़ है। प्रधानमंत्री इसमें सबसे आगे रहते हैं। कोई भी जाकर किसी को सिंदूर की पवित्र व्यवस्था नहीं दे सकता। अगर आप भाजपा कार्यकर्ताओं को महिलाओं के पास भेजते हैं तो आप सिंदूर का अपमान कर रहे हैं।
संजय राउत ने आरोप लगाया कि पहलगाम के छह आतंकी अभी भी फरार हैं। उनको नहीं पकड़ा जा रहा है। हो सकता है कि एक दिन आपको भाजपा कार्यालय से एक प्रेस नोट मिल जाए कि वे छह लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने एलान किया कि विपक्ष एक बार फिर आगे आ रहा है और हम राहुल गांधी के नेतृत्व में एक विशेष सत्र के लिए सभी के हस्ताक्षर वाला एक पत्र दे रहे हैं।
कांग्रेस ने की थी संसद सत्र बुलाने की मांग
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस पहलगाम आतंकी हमले और उसके परिणामों पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रही है। ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि इसके बाद 10 मई को लोकसभा में विपक्ष के नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने और एक प्रस्ताव के माध्यम से राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को प्रदर्शित करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने उस सुझाव को भी स्वीकार नहीं किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal